Live News

अब मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने को लेकर पोस्टर गाया गया है. इस पोस्टर को सपा नेता अब्दुल अजीम की तरफ से लगाया गया है.

मोदी सरकार साल 2024 में पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट करके पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का एलान कर दिया था. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले केंद्र के इस फैसले पर सियासी घमासान शुरू हो गया.कई नेताओं ने इसका विरोध किया तो कईयों ने इसका स्वागत किया. तो वहीं अब समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने को लेकर पोस्टर लगाया गया है. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है. इस पोस्टर को सपा के युवा नेता अब्दुल अजीम ने लगाया है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की थी.  इससे कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के लिए भी भारत रत्न सम्मान की घोषणा की थी. तो वहीं अब सपा नेताओं की तरफ से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग शुरू हो गई है.

मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की अपील

दरअसल आज यानी रविवार (11 फरवरी) को सपा के युवा नेता अब्दुल अजीम की तरफ से समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने को लेकर है. इस पोस्टर के जरिए मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की अपील की गई है. पोस्टर में लिखा गया , समाजवादी की मांग मुलायम सिंह यादव (नेता जी) को मिले भारत रत्न सम्मान.

अखाड़े की कुश्ती से लेकर देश के फलक पर चमकनेवाले मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर शानदार रहा. उन्होंने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश से बाहर भारतीय राजनीति में पहचान दिलाई. देश की राजनीति में मुलायम सिंह का कुनबा आज भी बड़ा माना जाता है. 7 बार सांसद, 8 बार विधायक, एक बार रक्षा मंत्री और 3 बार 1989, 1993, और 2003 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले मुलायम सिंह का सियासी जीवन छह दशकों पर शामिल है. उन्हें ‘धरती पुत्र’ कहा जाता था. अब मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनको भारत रत्न दिए जाने की अपील कर रहे हैं.

Exit mobile version