Live News

प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे शेख मोहम्मद, पीएम मोदी को लगाया गले, दुनिया ने देखी UAE और भारत की दोस्ती

Ahlan Modi Program: पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में करीब 60 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.

Ahlan Modi Program: एक बार फिर यूएई ने भारत के साथ दोस्ती की झलक दुनिया को दिखाई है. अबू धाबी पहुंचने पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया. वहीं अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में “अहलन मोदी” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यह यादें जिंदगी भर मेरे साथ रहने वाली हैं. पीएम ने कहा “भारत और यूएई वक्त की कलम से, दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं.”

नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2015 में पहली बार यूएई के दौरे पर गए थे. इसके तीन दशक पहले 1982 में इंदिरा गांधी भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में यूएई गई थीं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यूएई का यह उनका सातवां दौरा है. यूएई के राष्ट्रपति तबसे 4 बार भारत आ चुके हैं. जब से नरेन्द्र मोदी ने भारत की कमान संभाली है, भारत और यूएई का रिश्ता मजबूत हुआ है. दोनों ही देशों के व्यापारिक संबंध भी बढ़ रहे हैं.

पीएम ने कहा यह पल जी लेना है

‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस ऐतिहासिक स्टेडियम में “हर धड़कन और हर सांस भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद कह रही है. पीएम ने कहा बस हमें इस पल को जी लेना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शेख जायद स्टेडियम में करीब 60 हजार प्रवासी भारतीय पीएम मोदी को सुनने आए थे. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पीएम के स्वागत में कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी.

भारतीयों की प्रशंसा करते हैं शेख मोहम्मद- मोदी
भाषण के दौरन पीएम मोदी ने अपने 2015 के दौरे को भी याद किया. इस दौरान पीएम ने कहा 2015 में तब के क्राउन प्रिंस और अब के राष्ट्रपति अपने 5 भाइयों के साथ मेरी अगवानी करने आए थे. मुझको यह कभी नहीं भूलने वाला है कि कितनी आत्मीयता के साथ उन्होंने मेरा स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बार राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद को “भाई” शब्द से संबोधित किया. पीएम ने कहा इतना बड़ा आयोजन बगैर उनके सहयोग से नहीं हो सकता है. पीएम ने कहा जब भी भाई शेख मोहम्मद बिन जायद मुझसे मिलते हैं भारतीयों की बहुत प्रशंसा करते हैं.

Exit mobile version